मोबाइल पर बात और डाटा इस्तेमाल करना महंगा होने वाला है। दूरसंचार कंपनियों ने भारी वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा दिया है। कॉल और डाटा की दरों में कंपनियों ने 50% तक इजाफा कर दिया है। यह चार साल में पहली वृद्धि है।

Image result for phone calling"

वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने रविवार को अलग-अलग बयान जारी कर अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों की विस्तृत जानकारी दी जबकि जियो ने अभी इसका ब्योरा नहीं दिया है।

पिछले महीने की थी घोषणा : दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने पिछले महीने ही दरें बढ़ाने की घोषणा की थी। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की नई दरें तीन से जबकि जियो की छह दिसंबर से लागू होंगी। आगामी दिनों में मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां पोस्टपेड ग्राहकों पर भी बोझ डाल सकती हैं।

जियो का प्लान अभी तय नहीं : जियो की सेवाएं 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी। कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नए प्लान की घोषणा वे बाजार की प्रतिक्रिया देखने के बाद करेंगे।

अतिरिक्त बोझ : कंपनियां अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर प्रति मिनट के हिसाब से 6 पैसे का शुल्क भी वसूलेंगी।
5जी की तैयारियों पर भी असर : दूरसंचार कंपनियों की वित्तीय स्थिति कमजोर होने से 5जी सेवा शुरू होने में देरी हो सकती है। कंपनियों ने सरकार से स्पेक्ट्रम शुल्क घटाने की मांग है। हालांकि, सरकार ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

 

  • 92000 करोड़ का बकाया है टेलिकॉम कंपनियों पर।
  • 2015 के बाद दरों में किया गया है इजाफा।
  • 13 ऑपरेटर थे 2008-10 में, अब चार बचे।

 

क्यों महंगी हुई दरें

सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने बड़े घाटे का दावा किया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे इसलिए भी दरें बढ़ा रही हैं। वहीं जियो को इस अवधि में मुनाफा हुआ है।

हम पर असर

  • मासिक, सालना पैक महंगा होगा।
  • डाटा और कॉल दोनों महंगी हुईं।
  • प्रीपेड उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ।

किसकी कितनी वृद्धि

वोडाफोन आइडिया : ग्राहक  37.5  करोड़ : 42% तक महंगा

क्या बढ़ा : सिर्फ अनलिमिटेड डाटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्लान की दरें।

सालाना प्लान में 41.2 फीसदी की सर्वाधिक वृद्धि। 1,699 रुपये से बढ़कर 2,399 रुपये हुआ।

49 रुपये से लेकर 79 रुपये तक के दो कॉम्बो प्लान भी दूरसंचार कंपनी ने जारी किए

भारती एयरटेल : ग्राहक  32.7 : 50% तक महंगा

क्या बढ़ा : एयरटेल ने सीमित डाटा, कॉलिंग वाले प्लान के शुल्कों में भी संशोधन किया।

सीमित डाटा का सालाना प्लान 998 से 1,498 रुपये हुआ। शुल्क में 50 पैसे प्रतिदिन से 2.85रु. तक बढ़ा।

कंपनी ने लोगों को राहत देने के लिए 2 दिन की वैधता वाला 19 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया।

रिलायंस जियो : ग्राहक  34.8  करोड़ : 40% तक महंगा

कंपनी ने 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे देने का दावा।

छह दिसंबर को नए प्लान की घोषणा होगी।

जियो दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट वसूलने की पहले ही कर चुका है घोषणा।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.