जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. दरअसल, बिस्कोमान में सस्ता प्याज बिकना बंद क्या हुआ अब पप्पू यादव ने मोर्चा संभाल लिया है. पप्पू यादव पटना बीजेपी ऑफिस के सामने ही डेरा जमाए हुए हैं. प्याज बेच रहे हैं. पप्पू यादव 35 रुपये किलो प्याज सबको उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि अगर किसी गरीब के घर में शादी है तो वो उसे 35 रुपये में 10 किलो प्याज देंगे.पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वो भारत सरकार को बताना चाहते है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस सरकार में सिर्फ मंदिर पर चार हजार करोड़ खर्च किए जाएंके. क्या गरीबों के लिए कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी जगहों पर प्याज दे रहे हैं. शादियों में भी प्याज दिया जा रहा है. पप्पू यादव ने सब्सिडी की भी बात कह डाली. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इस मुद्दे पर कोई काम करे.

बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों ने प्याज को महंगाई का देवता मानकर पूजा की है. प्याज पर फूल अर्पित कर तथा धूप-अगरबत्ती दिखाकर उसकी पूजा की गई. मुजफ्फरपुर के सरैयागंज में लोगों ने एक फोटो फ्रेम में प्‍याज को भगवान की तरह सजाया. फ्रेम पर फूल माला चढ़ाया गया. लोगों ने धूप-अगरबत्ती दिखाकर उसकी पूजा की.

Input: Live Cities

xxx

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD