हमने देश को नौसेना की पहली महिला पायलट दिया है। हमे गर्व है इस बात पर। शिवांगी आज से ऑफिसियली इसकी हकदार हैं…सोमवार को कोच्चि नेवल बेस में साउथ कमांडेंट हेड की इस घोषणा के साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

सोमवार सुबह 10 बजे कोच्ची नेवल बेस में पासिंग आउट समारोह की शुरुआत हुई। औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद लगभग 11 बजे साउथ कमांडेंट हेड ने शिवांगी को बैज पहनाया और उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया। पासिंग आउट में नेवी के अधिकारियों के साथ ही इस अविस्मरणीय और स्वर्णिम पल का साक्षी बनने के लिए शिवांगी के माता पिता भी पहुँचे थे।

मुज़फ़्फ़रपुर की बेटी.. बिहार की बेटी ने यह इतिहास रचा है, इसकी झलक लेने को हर कोई बेताब था। पासिंग आउट में शिवांगी समेत तीन पायलट को बैज दिया गया। इसमें दो अन्य पुरुष थे।

गौरव के क्षण में जिम्मेदारी का भी एहसास
बैज मिलने के साथ ही सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ऑफिशियली नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। अब उनकी थर्ड स्टेप की ट्रेनिंग की शुरु होगी। शिवांगी ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि यह लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता है। पहली महिला पायलट होना गौरवान्वित करता व जिम्मेदारी का एहसास भी।

अन्य लड़कियां भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ें
शिवांगी ने कहा कि ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है मगर अधिकारियों के सहयोग और उनके बुस्टअप ने कभी हार नहीं मानने दी। लड़कियां किसी से भी कम नहीं। अन्य लड़कियों को भी इस क्षेत्र में आने में मदद मिले, तो मेरे सपनों को और उड़ान मिलेगी। शिवांगी के पिता हरिभूषण सिंह और मां प्रियंका ने कहा कि वर्दी में बेटी और तालियों की गड़गड़ाहट, बस ऐसा लग रहा था सबको कहूं कि देखो बेटी को कमजोर समझने वालों, उसकी ताकत को,जज्बे को।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD