वैशाली : जिले में अ’पराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चु’नौती दी है. वैशाली में अ’पराधी एटीएम मशीन का’ट कर ले उड़े.
#AD
#AD
खबर के मुताबिक इंड्रस्ट्रीयल थाना इलाके के शंकर टॉकीज मार्केट के एसबीआई एटीएम मशीन को अपराधी काट कर अपने साथ ले गए. बताया जाता है कि उस एटीएम में 16 लाख 70 हजार कैश था. बैंक के कर्मी का कहना है कि मंगलवार को ही उस एटीएम में 20 लाख कैश डाला गया था.
अपराधियों के इस कारनामे के बाद पुलिस के होश फाख्ता हैं. पुलिस सीसीटीवी से कितना कुछ पता लगा पाती है ये देखने वाली बात होगी. लेकिन अपराधियों की इस करतूत बताती है कि बेलगाम अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
Input : News4Nation