उत्तरी व दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाला लाइफ लाइन राजेन्द्र सेतु आज से बंद रहा है. आज से इस पुल पर नहीं चलेंगे मालवाहक वाहन. बता दें कि पुल निर्माण के काम को लेकर छोटे से बड़े सभी गाड़ियो पर आज से रोक लगा दी गयी है. रेलवे ने पुल की जर्जरता को देखते हुए निर्णय लिया है. पटना डीएम कुमार रवि ने मंगलवार की शाम 7 बजे से राजेंद्र सेतु के ऊपर मालवाहक भारी वाहनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
#AD
#AD
पटना पुलिस को भी नियम सख्ती से लागू करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. इस फैसले के साथ ही बेगूसराय के लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी. क्योंकि बताया जा रहा है कि इस पुल पर मालवाहक वाहनों रोक लगाए जाने से व्यापार काफी असर पड़ेगा.