हैद’राबाद में गैं’गरे’प के बाद वे’टनरी डॉ’क्टर को जिं’दा ज’लाने वाले चारों द’रिंदों की मौ’त के बाद बिहार पुलिस के जवान ने भी खुशी का इजहार किया है। आरा में तैनात इस जवान इस खुशी में अपनी मूंछ मु’ड़ा ली है। जवान मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला शिवजी कुमार है। फिलवक्त वह आरा में ट्‌रैफिक पुलिस में तैनात है।

#AD

#AD

इससे पहले वह कॉर्स मोबाइल व टाउन थाना में भी रह चुका है। जवान के खुशी मनाने का यह तरीका सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो हा है। काफी लोगों ने उसके इस तरीके को लाइक किया है।

जवान ने बताया कि आज तक उसने अपनी मूंछ नहीं मुड़ायी थी। लेकिन हैदराबाद की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया था। उसी दिन उसने प्रण कर लिया था कि दरिंदों को ऑन द स्पॉट सजा मिलती है, तो वह खुशी में अपनी मूंछ मुड़ा लेगा।

ऐसे में शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में एनकाउंटर की जानकारी मिली, तो उसने अपनी मूंछ मुड़वा ली। उसने बताया कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इस तरह के दरिंदों को मौत की ही सजा देनी चाहिए।

Input : Hindustan

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.