बिहार और देश में म’हिलाओं के साथ ब’ढ़ती आ’परा’धिक घ’टनाएं थ’मने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से बिहार में दि’ल द’हला देने वाली वा’रदात को अ’पराधियों ने अं’जाम दिया है. बिहार के अररिया में अ’परा’धियों ने एक ना’बालिग ब’च्ची के साथ गैं’गरे’प की घ’टना को अं’जाम दिया है.
#AD
#AD
बताया जा रहा है कि रेप की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने नाबालिग बच्ची को रेड लाइट एरिया में बेच दिया. हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
नानी के लिए दवा लाने गई थी बच्ची
अररिया शहर के गधाकाट चौक के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची बीमार नानी के लिए दवा लाने गई थी. इसी दौरान तीन हैवानों ने नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद दरिंदों ने बच्ची को खगड़िया ले जाकर रेड लाइट एरिया में बेच दिया. वारदात बीते 28 नवंबर की है. इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची रेड लाइट एरिया से भागकर पुलिस के पास पहुंची.
पुलिस के अनुसार दवा लेने गई नाबालिग बच्ची के साथ अपराधियों ने पहले रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद उसे बेहोश कर नेपाल के रास्ते खगड़िया ले जाकर रेड लाइट एरिया में बेच दिया. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की पहचान गधाकाट चौक के रहने वाले शहादत के बेटे मुमताज के रूप में की गई है. मुमताज बाइक का गैरेज चलाता है. इसके ऊपर पहले भी रेप और लड़कियों के अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
खगड़िया ले जाकर बच्ची को बेच दिया
पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसे गैरेज में बैठाकर रखा गया था. उसके बाद दो लोग मास्क पहनकर आए और मुमताज के साथ उसे लेकर सुनसान जगह पर चले गए. जहां उन्होंने बच्ची के मुंह में कपड़ा डाल दिया. फिर तीनों बदमाशों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने बच्ची के साथ मारपीट भी की. जिसके कारण बच्ची बेहोश हो गई. फिर उसे ट्रेन से खगड़िया लेकर चले गए और वहां बच्ची को रेड लाइट एरिया में बेच दिया.
Input : Live Cities