पटना : एसडीओ का पूर्व बॉ’डीगार्ड पहले ल’ड़की से रे’प किया और अब पी’ड़िता को ध’मकी दे रहा है.
#AD
#AD
मा’मला दानापुर के एसडीओ के पूर्व बॉडीगार्ड राजेश कुमार से जुड़ा है. राजेश कुमार के खि’लाफ एक ल’ड़की ने 15 नवंबर को ही दानापुर थाने में केस दर्ज कराई थी. आज तक पुलिस उसे गि’रफ्तार नहीं कर सकी. ल’ड़की गोला रोड की रहने वाली है और अब के’स दर्ज करने के बाद पुलिस वाला ध’मकी दे रहा है. कई लोगों से उसे फोन करवा रहा है.
गोला रोड स्थित दुकान के पास वह लगातार मंडराते रहता है. केस दर्ज करने के बाद उसे निलंबित किया गया लेकिन उसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता बताती है कि वह दुकान के पास आते जाते रहता है. पीड़ित लडकी का आरोप है कि पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन पटना पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि पटला पुलिस अपनी लाज बचाने के लिए यह कह रही है कि कई बार उसके घर पर जाने के बाद भी वह नहीं मिला है. वह फरार है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़िता ने यह कबूल किया था कि दुकान पर आने जाने के दौरान राजेश से दोस्ती हुई और उसने शादी का वादा किया था. वह उसे मुंबई ले कर चला गया वहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की और उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के बीच वायरल कर बदनाम कर दिया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी राजेश कई बार मारपीट और गाली-गलौज भी कर चुका है.
Input : News4Nation