तिहाड़ जे’ल नंबर दो में बंद नि’र्भया से सा’मूहिक दु’ष्क’र्म के दो’षियों अक्षय, मुकेश और पवन पर नजर रखने के लिए जेल प्रशासन ने तत्काल छह सीसीटीवी कैमरे खरीदकर लगाने का निर्णय लिया है। ताकि, 24 घंटे दो’षियों की गतिविधियों पर नजर बनी रहे। उधर, जे’ल नंबर चार में बंद विनय शर्मा पर क’ड़ी निगरानी रखी जा रही है। जे’ल सूत्रों का कहना है कि हैदराबाद में सा’मूहिक दु’ष्क’र्म के आ’रोपियों की मु’ठभेड़ में मा’रे जाने व इस घट’ना को लेकर देश में दु’ष्क’र्म के दो’षियों को त’त्काल फां’सी देेने की मांग किए जाने से नि’र्भया के दो’षियों में भी ड’र का मा’हौल है।

ऐसे में कोई भी दोषी किसी तरह का गलत कदम न उठाए, इसके लिए जेल प्रशासन ने तत्काल छह सीसीटीवी कैमरे खरीदने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति के पास भेजी गई दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज होने पर सभी दोषियों को फांसी देने का रास्ता साफ हो जाएगा।

समय-समय पर हो रही है दोषियों की काउंसिलिंग

ऐसे में माना जा रहा है कि निर्भया कांड के दोषियों को एक ही दिन फांसी दी जाएगी। इस मामले में दोषी पवन को तिहाड़ जेल लाया गया है। उसे जेल संख्या दो में रखा गया है।

माना जा रहा है कि एक ही दिन चारों दोषियों को फांसी देने के लिए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। हालांकि, जेल प्रशासन समय-समय पर दोषियों की काउंसिलिंग कर रही है ताकि वह कोई गलत कदम न उठा सके।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.