पश्चिमी चंपारण । प्यार किया और झां’सा देकर शा’रीरिक सं’बंध बनाया। जब प्रेमिका ग’र्भवती हो गई और शादी के लिए द’बाव बनाने लग तो है’वानियत की ह’द पार करते हुए प्रेमी ने अपनी ग’र्भवती प्रेमिका को घर में घुसकर जिं’दा ज’ला दिया। युवती की हा’लत गं’भीर बनी हुई है वहीं प्रेमी फ’रार है।
#AD
#AD
घटना मंगलवार की सुबह की है। नरकटियागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है,जहां एक गर्भवती युवती को उसके प्रेमी ने जिंदा जला दिया है। हालांकि युवती के परिजनों के प्रयास से बुरी तरह से झुलसी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने युवती की हालत चिंताजनक बताई है। उसका इलाज चल रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि पीड़िता अपने गांव के ही एक युवक मोहम्मद अरमान से प्रेम करती थी। युवक मोहम्मद अरमान शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था। इस बीच, युवती गर्भवती हो गई तो उसने अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था।
दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर से कहा- सुनी भी हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद थी। मंगलवार की सुबह जब युवती के परिवार के सभी सदस्य घर के दरवाजे पर थे। तभी अरमान घर के पीछे के रास्ते से केरोसिन तेल से भरा गैलन लेकर घर में घुसा और सो रही युवती पर उड़ेल कर आग लगा दी। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो आरोपित वहां से फरार हो गया।
नरकटियागंज के एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Input : Dainik Jagran