पूरे देश में प्याज की किल्लत के बीच मनियारी में प्याज लू’टने की खबर से सभी है’रान है. दरअसल, मनियारी बाजार में अपनी दुकान बंद कर पास के हाट से प्याज खरीद लौट रहे व्यवसायी के पीछे बाइक सवार लु’टेरे लग गये.
तकरीबन 100 मीटर आगे बढ़ने पर बाइक सवार लु’टेरों ने ओवरटेक कर घेर लिया. पि’स्टल सटा बाइक में टंगे झोले छीन लिये. झोले में बाजार से खरीदी गयी सब्जी थी. इसमें 600 रुपये का प्याज था. घ’टना महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग पर हुई.