बिहार के करीब 170 सांसदों और विधायकों के उपर अपरा’धिक मामले दर्ज हैं। एक विधायक पर ब’लात्कार का भी आरोप है। बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
#AD
#AD
बता दें कि बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने बिहार से लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले वर्तमान में सांसदों और विधायकों और उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है, जिन्होनें अपने उपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 22 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे ही 95 विधायकों के उपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Input : News4Nation
https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fmuzaffarpurlive%2Fvideos%2F308919179991116%2F&show_text=1&width=560