रे’प में ना’काम द’रिंदो ने यवुती को के’रोसिन छि’ड़कर जला डाला. अब वो युवती पटना के अपोलो ब’र्न हॉस्पिटल में जिं’दगी के लिए मौ’त से लड़’ रही है. उस युवती के साथ द’रिंदे ने कैसा है’वानियत का खेल खेला है उसे सुनकर आप दं’ग रह जाएंगे.

मैं बच भी गई तो वो मार डालेगा

पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में युवती ने जो जो दर्द बयां किया है उसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. मजिस्ट्रेट और महिला थानेदार के सामने पीड़िता ने बताया कि राजा इंटर से ही मेरा पीछा करता था.मैं उससे बात करना नहीं चाहती थी. वह बार-बार मुझ पर दबाव बनाता था. इस बीच मेरी शादी दूसरी जगह तय हो गई. लेकिन, दरिंदे ने सब कुछ तबाह कर दिया. 7 दिसंबर की शाम 7 बजे कपड़ा लाने छत पर गई. राज पहले से ही छत पर छिपा था. उसने मेरे ऊपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. …और अब भी मैं जिंदा बच गई तो वह मार डालेगा…

क्या हुआ था उस शाम

जख्मी युवती ने उस शाम की पूरी कहानी पुलिस को बताई. युवती ने कहा किछत पर नॉनवेज बनाने के लिए चूल्हा है. वहीं केरोसिन रखा रहता है. पीछे से राजा ने मुझ पर तेल फेंका और आग लगा दी. उसके साथ एक और लड़का था, जिसे मैं नहीं जानती. उस समय मैं नायलन के कपड़े पहनी थी. छत पर ही टंकी के पास बहुत पानी था. मैं वहां छटपटा रही थी. राजा और उसके साथी ही अस्पताल ले गए. वहां जलने की वजह से किसी ने इलाज नहीं किया तो एक अस्पताल में छोड़ कर भाग गया…

Input : News4Nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.