गरीबनाथ न्यास समिति की ओर से दादर कोल्हुआ में संचालित डे केयर सेंटर में शनिवार को दिव्यांग पुनर्वास शिविर का उद्घाटन डीएम आलोक रंजन घोष ने किया। पांच दिवसीय शिविर के पहले दिन 20 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर व कैलिपर दिए गये। दरभंगा, बेतिया, बगहा के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया। मंच का संचालन गोपाल फलक व स्वागत संजय पंकज ने किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2013 से यह शिविर हर साल लगाया जाता है। मौके पर न्यास समिति के सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेन्द्र प्रसाद, अखिलेश्वर शुक्ला, अनिल धवन, गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक, कमल पाठक, मनोज झा, हरपाल सिंह, डॉ. पवन नेहरा भी थे।
#AD
#AD