बीअारए बिहार विवि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 2018-20 की परीक्षा 6 जनवरी से दाे पाॅलियाें में विवि हिंदी विभाग एवं न्यू साेशल साइंस ब्लाॅक में हाेगी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मनाेज कुमार ने प्राेग्राम जारी किया। परीक्षा काे लेकर विषयाें काे 8 ग्रुप में बांटा गया है। फिलहाल चार पेपर की परीक्षा की तिथि जारी हुई है। पहली पाॅली सुबह 9 से दाेपहर 12 तक हाेगी। इसमें ए, सी, ई, जी ग्रुप के विषयाें की परीक्षा हाेगी। दूसरी पाॅली की परीक्षा दाेपहर डेढ़ से शाम साढ़े 4 बजे तक हाेगी। इसमें ग्रुप बी, डी, एफ, एच में शामिल विषयाें की परीक्षा हाेगी।
अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करे
https://brabu.edu.in/notice.php