अहियापुर में छात्रा को जिं’दा ज’लाकर मा’र डालने के मामले में स्पीडी ट्रायल चलेगा। मौ’त से पहले पी’ड़ि’ता ने दो आरोपितों के नाम लिए थे। पुलिस अब इनके सहयोगियों की खोज करने के लिए विशेष जांच करेगी। इसके बाद आरोप पत्र दाखिल कर मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।
छात्रा को जिं’दा जला’ने की घट’ना पर डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि इसके दो’षी बख्शे नहीं जाएंगे। प्रारंभिक जांच में दो आरोपि’तों के नाम सामने आए हैं, लेकिन संभव है कि इनके पीछे कुछ और सहयोगियों का हाथ हो। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगालेगी और उसके बाद सबके खिलाफ एक साथ आरोप पत्र दाखिल होगा। आरोप पत्र दाखिल होने के साथ ही मामले में स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी।
डीएम ने कहा कि इस मामले में दो’षी को हर हाल में स’जा दि’लायी जा’एगी। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे को निर्देश दिया गया है कि मामले को गंभीर’ता से न लेने वाले अधिकारी पर कार्र’वाई की जाए। साथ ही मामले की जां’च जल्द पूरी की जाए।
प्रशासन को आशंका कई और हैं सहयोगी
पुलिस व जिला प्रशासन को आशंका है कि जिस तरह इस घ’टना को अं’जाम दिया गया है, उससे इसमें कुछ अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। गहन जांच में ही इनके नाम सामने आ सकेंगे। इस आशंका को इसलिए भी बल मिलता है कि पी’ड़ि’ता ने बताया है कि पिछले तीन साल से आरो’पित उसे परे’शान कर रहा था और उसकी शि’कायत कहीं नहीं सुनी जा रही थी। डीएम ने कहा कि गहन जांच में पूरा मामला सामने आ जाएगा और घट’ना में शामिल हर एक दोषी को सख्त सजा दिलायी जाएगी।
चार्जशीट जल्द
Input : Live Hindustan