CAA-NRC को लेकर राजद ने शनिवार को बिहार बं’द बुलाया है. तेजस्वी के नेतृत्व में आज राजद के कार्यकर्ता सड़’क पर उतरेंगे. वैशाली में राजद के एसएलसी सुबोध राय ने कड़ाके की ठंड में कार्यकर्ताओं के साथ प्’रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कैमूर में भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर आसनसोल वाराणसी पैसेंजर को रोककर प्’रदर्शन किया.

राजद के बिहार बंद का असर पटना में भी दिखने लगा है. दीदारगंज चेकपोस्ट के पास राजद के बबन यादव और नाथुन राय ने आ’गजनी कर रोड को जाम कर दिया है.

आरजेडी के बिहार बंद को देखते हुए केंद्रीय गृ’ह मंत्रालय ने अ’लर्ट जारी कर दिया है.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी’ड़ और हंगा’मा वाले इलाके में विशेष रुप से ड्रोन से फोटग्राफी कराने को फैसला किया है. ताकि उ’पद्रवि’यों की पहचान कर उन पर सख्त का’र्रवाई की सके. आपको बता दें कि राजद ने शुक्रवार को बिहार के सभी जिलों में पार्टी की ओर से मशाल जु’लूस निकाला गया है.

पटना में इसकी कमान राजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने संभाली थी. राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के वि’रोध में राजद की ओर से आज बिहार बंद बुलाया गया है. इस बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल तमाम दलों का समर्थन प्राप्‍त है. साथ ही, राजद के बिहार बंद को वामदलों ने भी समर्थन दिया है. हालांकि, वामदलों के बिहार बंद से राजद ने खुद को अलग रखा था.

Input : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD