भोपाल से बीजेपी की महिला सांसद प्रज्ञा सिंह (Pragya Thakur) ठाकुर शुनिवार को दिल्ली से भोपाल आ रहे स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान में नाराज हो कर धरने पर बैठ गईं. उनकी नाराजगी इस बात की थी कि उन्हें (सांसद) विमान में उनके पसंद की सीट नहीं मिली. हालांकि एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध के बाद प्रज्ञा ठाकुर 20 मिनट के बाद विमान से उतर गईं.

भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर शनिवार को दिल्ली से स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट संख्या SG 2489 से भोपाल आ रही थीं. इस फ्लाइट में उन्हें सीट नंबर 2-A दी गई थी. सांसद चाहती थीं कि प्रोटोकोल के लिहाज से उन्हें सीट नंबर A-2 दी जाए, लेकिन यह सीट पहले ही किसी दूसरे यात्री को दी जा चुकी थी.

जैसे ही विमान भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, तो सभी यात्री विमान से उतर गए मगर सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) विमान से बाहर नहीं आई. स्पाइस जेट के स्टाफ ने भी उनसे बाहर उतरने के लिए कहा लेकिन सांसद नहीं मानी.

जब सांसद की नाराजगी की खबर एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम को मिली तो वो दौड़ते हुए विमान के अंदर पहुंचे और सांसद से नीची उतरने का अनुरोध किया, तब जाकर सांसद विमान से उतरीं. प्रज्ञा ठाकुर के विमान से समय पर न उतरने के कारण यह विमान भोपाल से 20 मिनट की देरी से वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

Input : Tv9Bharatvarsh

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD