बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों को रोजमर्रा के कामों में इस कारण से काफी दिक्कतें हो रही है. वहीं, ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें सुबह उठकर स्कूल जाना पड़ता है. इसी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
#AD
#AD
नवादा में बढती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. इस सम्बन्ध में जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण ठंड के प्रकोप के कारण पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक सभी शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे. यह आदेश सरकरी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू रहेगा. डीइओ के आदेश के अनुसार जिले में 28 दिसंबर तक सारे स्कूल बंद रहेंगे.
सीतामढ़ी में भी 28 दिसंबर तक स्कूल बंद
वहीं, सीतामढ़ी में भी बढ़ती ठंढ एवं शीतलहर को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने 28 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.
सीवान में 27 दिसम्बर तक स्कूल बंद
सीवान जिलाधिकारी के निर्देश पर 27 दिसम्बर तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने क्लास 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों बंद करने का आदेश जारी किया है. इससे पहले रविवार को भी सीवान जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 24 दिसम्बर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था.
मुजफ्फरपुर में 29 दिसम्बर तक स्कूल बंद
Input : Live Cities