बिहार में इन दिनों ठंड कहर बरपा रहा है. लगातार गिर रहे तापमान के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर अब बड़ी ख़बर वैशाली से मिल रही है. हांड़ कंपाने वाली ठंड और शीतलहर को देखते हुए वैशाली के डीएम ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.
#AD
#AD
जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला के सभी प्रारंभिक सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों के वर्ग 1 से 5 तक का पठन-पाठन कार्य बंद करने का आदेश दिया है. सभी प्रारंभिक स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. वहीं, सभी स्कूलों में वर्ग 6 से 8 तक के वर्ग का संचालन पूर्व निर्धारित समय अनुसार होगा. शिक्षक पूर्व निर्धारित समय पर आएंगे और प्रस्थान करेंगे.
पटना में 2 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि इससे पहले ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया था. लेकिन तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए अब दो जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
पटना के डीएम कुमार रवि ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है. आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे.
Input : Live Cities