जिला अंतर्गत कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी पावापुरी पंप से ब’दमाशों ने 53 हजार 500 रुपये लू’ट लिए।
सोमवार की सुबह चार बजे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने की है। भीषण ठंड और कोहरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीडि़त कर्मी से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इससे अपराधियों की पहचान संभव हो सकेगी।
हाल में जिले में अपराध की घटनाओं में तेजी से बढ़ाेतरी देख्ने को मिल रही। बैंक लूट और पेट्रोल पंप लूट की घटनाएं अक्सर हो रही हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही। कच्ची-पक्की में कैश वैन से 24 लाख रुपये की लूट ने सबको हैरान कर रखा है। बदमाशों ने जिस तरह दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया, उससे सभी हतप्रभ हैं। पुलिस अभी तक इस मामले में खाली हाथ है।
Input : Dainik Jagran