विधि विभाग, मुजफ्फरपुर में राज्य सरकार द्वारा भेजे गए एक पत्र के अनुसार श्री प्रमोद कुमार शाही, वरीय अधिवक्ता को जिले का लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। श्री शाही पिछले ५० वर्षों से ज्यादा समय से जिला कोर्ट में वकालत करते आ रहे हैं और जिले के वरिष्ठतम और बेहतरीन अधिवक्ताओं में इनका नाम आता है। श्री शाही पिछले ३५ साल से भी ज्यादा समय से लगातार अपर लोक अभियोजक भी रहे हैं।
श्री शाही इस से पहले ६ साल तक उत्तर बिहार निगरानी अदालत के विशेष अभियोजक भी रह चुके हैं। इसके अलावा श्री शाही जिले के विख्यात विधि महाविद्यालय एस के जे लॉ कॉलेज में कई वर्षों तक प्रोफेसर भी रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मुजफ्फरपुर तथा अन्य जिलों के कितने ही अधिवक्ताओं को विधि की शिक्षा ये बतौर प्रोफेसर प्रदान कर चुके हैं।
वकालत के क्षेत्र में अपनी निष्ठा, ईमानदारी और अपनी बेदाग़ छवि के लिए प्रशंसित श्री शाही को लोक अभियोजक बनाये जाने से न्यायिक हलके में काफी हर्ष है और बधाइयों का सिलसिला अनवरत चालू है। वरिष्ठ अधिवक्ता तथा मुजफ्फरपुर के नये लोक अभियोजक श्री प्रमोद कुमार शाही जी को मुजफ्फरपुर नाउ की ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं।