मुजफ्फरपुर : कांसेप्ट ऑफ केमेस्ट्री संस्थान में मंगलवार को विद्यार्थियों की विदाई में समारोह का आयोजन हुआ। मौके पर निदेशक एवं केमेस्ट्री गुरु कुमार देवांशु एवं उनके पिता ई.नवीन भूषण सिंह एवं माता आभा सिंह के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण भी हुआ। जिसमें मन्नू ठाकुर को स्टूडेंट ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया। निदेशक के भाषण से समारोह का समापन हुआ। उन्होंने आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर टिप्स दिए।