पाेषण महा सप्ताह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शानदार भागीदारी के लिए मुजफ्फरपुर जिले का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है। डीएम अलोक रंजन घाेष ने बताया कि इस तरह की उपलब्धि हमेशा एक टीम प्रयास से हाेती है। इसके लिए आवेदन किया गया था, जिसमें इंडिया बुक ऑफ़ रिकाॅर्ड की ओर से मुहर लगाई गई है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 28 सितंबर काे दाेपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पोषण महा सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें पाेषण महा अभियान के दाैरान जिले से एक साथ 3.5 लाख लाेगाें ने शपथ ली थी। जिले के लिए यह एक शानदार रिकाॅर्ड है। डीएम ने सभी काे बधाई दी है।
3.5 लाख लोगों की शपथ से मिली उपलब्धि
मेडल और प्रमाणपत्र के साथ डीएम आलोक रंजन घोष।