बिहार के हाजीपुर में एक कै’दी ने दूसरे कै’दी की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी थी जिसके बाद से बिहार की जे’लों की सु’रक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए मंडल कारा बेगूसराय में एसडीओ-डीएसपी के नेतृत्व में सै’कड़ों पुलिसवालों ने बिहार की जे’लों में छा’पेमारी की. करीब 1 घंटे चली इस छा’पेमारी में पुलिस को कोई आ’पत्तिजनक सामान बरामद हुई.
हाजीपुर जेल में कैदी की गोली मारकर हत्या के बाद सुरक्षा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सुबह-सुबह छापेमारी की गई. कैमूर जिले के जेल में देर तक छापेमारी चली. इस छापेमारी के लिए एडीएम, डीएसपी और कई थानों की पुलिस छापेमारी में शामिल रही.
वार्डों की हुई जांच
वहीं, मुंगेर मंडल कारा की जेल में भी पुलिस ने रेड की. सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस ने सुबह-सुबह पुलिस ने रेड की. इस रेड के दौरान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे.
यहीं नहीं मोतिहारी की मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापामारी हो रही है. इस छापेमारी में जेल में मौजूद सभी वार्डों की जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस और जिले के कई आलाधिकारी जेल में छापेमारी कर रहे हैं.
जेल में छापेमारी
दूसरी ओर कैमूर जिले के भभुआ मुख्यालय स्थित मंडल कारा भभुआ की जेल में 2 घंटे तक डीएम के नेतृत्व में छापेमारी हुई. 2 घंटे तक चली छापेमारी में एक ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ है.
कैमूर के जेल अधीक्षक ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 घंटे तक छापेमारी चली है. लेकिन सिर्फ एक ब्लेड का टुकड़ा मिला है, जो कोई बड़ी बात नहीं है. जेलों में सेविंग करने के लिए ब्लेड आता है तो हो सकता है कि यहां गिर गया हो. इसके अलावा कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है.
मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भी छापेमारी की जा रही है. साथ ही आरा मंगलकारा में भी डीएम एसपी के नेतृत्व में जेल के सभी वार्डो में छापेमारी हो रही है. इस छापेमारी अभियान में कई थाने के पुलिस आलाधिकारी भी शामिल हुए है.
Input : Aaj Tak