बिहार में ठंड के साथ – साथ बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 जनवरी को बिहार में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. तापमान में गिरावट के साथ- साथ फॉग का भी पूर्वानुमान है.
#AD
#AD
6 जनवरी से मौसम बदलना शुरू हो गया है. हल्की धूप के साथ आसमान में बादल भी छाये हुए हैं. आज तीन जनवरी की बात करे लें, तो सुबह से कनकनी कम है, लेकिन धूप नहीं निकला है.
बता दें कि उत्तर बिहार में लगातार ठंड का कहर जारी है. राज्य में अबतक, ठंड से करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई जिलों में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.