बिहार में ठंड का प्र’कोप लगातार जारी है. सीवान में बारिश के कारण तापमान में गिरावट होने से ठंड का प्र’कोप बढ़ गया है. ठंड से छोटे बच्चे प्र’भावित हो सकते हैं इसलिए एहतियात के तौर पर सीवान डीएम रंजीता ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. 10 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से 8 तक के कक्षाएं स्थगित रहेगी.
#AD
#AD
इस अवधि में सभी शिक्षक कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हुए विभागीय आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के आयोजन की तैयारी करते रहेंगे.
छपरा में भी स्कूल बंद
बढ़ते ठंड को देखते हुए सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. जिले में 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा का पठन-पाठन स्थगित रहेगा. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.
बताते चलें कि लगातार पांचवीं बार ठंड के मद्देनजर विद्यालयों को बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. इससे पहले चार बार विद्यालयों की छुट्टी की गई थी. छुट्टी होने के बाद बच्चों में काफी खुशी का माहौल है.
Input : Live Cities