आज जिले के पुलिस लाइन में 384 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर पास आउट किया गया. इस दौरान पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसे जोन आईजी गणेश कुमार ने सलामी दी. इस दौरान महिला सिपाहियों व उनके परिवार वालो की आंखों में खुशी की आंसू छलक आये.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि यह सिपाही बिहार के जिस-जिस जिले में जाएगी. वहाँ बिहार का नाम रोशन करेगी. हमेशा आप अपनी वर्दी पर गर्व कीजियेगा.

 

इस मौके पर एसएसपी ने महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्हें शुभकामना भी दी.

मौके पर प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार, आईजी गणेश कुमार, नगर आयुक्त मनेश मीना, एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी पीके मंडल सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे.

Input : News4Nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.