जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में हि’जबुल मु’जाहिदीन आ’तंकियों के साथ गि’रफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह (DSP Devinder Singh) को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने सां’प्रदायिक बयान दिया है. इस बयान को लेकर वह वि’वादों में आ गए हैं. बीजेपी ने उनके बयान को लेकर कांग्रेस से जवाब मांगा है.
अधीर रंजन चौधरी ने दविंदर सिंह पर तीन हिस्सों में ट्वीट किए. उन्होंने पहला ट्वीट किया- ‘कुलगाम में हिजुबल आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुए पुलिस अधिकारी का नाम इत्तेफाक से दविंदर सिंह है. अगर दविंदर खान होता, तो विवाद बढ़ता. आरएसएस वाले इस मामले को जोर-शोर से उठाते. हमारे देश के दुश्मनों के साथ रंग, धर्म, संप्रदाय से उठकर बर्ताव किया जाना चाहिए.’
Had #DavindarSingh by default been Davindar khan ,the reaction of troll regiment of RSS would have been more strident and vociferous. Enemies of our country ought to be condemned irrespective of Colour, Creed, and Religion.
(1/3)— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) January 14, 2020
अधीर रंजन चौधरी ने दूसरा ट्वीट किया- ‘घाटी में जो मामला सामने आया है, वो हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है. ऐसी चीजों को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.’
The chink in the armour is exposed in the valley much to the consternation of us,we can not afford ourselves to be penny wise and pound foolish,
(2/3)#DavindarSingh— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) January 14, 2020
कांग्रेस नेता ने आखिरी में लिखा- ‘अब सवाल ये है कि पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं के पीछे असली दोषी कौन थे? इस पर भी नए सिरे से विचार करने की जरूरत है.’
Now question will certainly be arisen as to who were the real culprits behind the gruesome Pulwama incident, need a fresh look on it.
(3/3)#DavindarSingh— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) January 14, 2020
बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कर्नाटक बीजेपी ने अधीर रंजन चौधरी को पाकिस्तान का बेस्ट फ्रेंड बताते हुए कहा, ‘ऐसे नेताओं से देशवासी और क्या उम्मीद कर सकते हैं. कांग्रेस ये बताए कि कौन सेनाओं को सांप्रदायिक रूप दे रहा है? किसने पाकिस्तानी आतंकियों को कई मौकों पर क्लीन चिट दी? कौन ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द लाया? डियर अधीर रंजन चौधरी. सांप्रदायिकता फैलना बंद करिए और काम करिए.’
What else can Indians expect from the leaders of Pakistan's "Best Friend", @INCIndia?
Who communalised Armed Forces?
Who gave clean chit to Pakistani Terrorists on several occasions?
Who coined the term "Hindu Terror?
Dear @adhirrcinc, stop communalising and start working ! ! https://t.co/4HRaxN6B14
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) January 14, 2020
कांग्रेस की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया
कर्नाटक बीजेपी ने इस मामले पर कांग्रेस से जवाब मांगा है. फिलहाल अधीर रंजन के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
क्यों चर्चा में हैं दविंदर सिंह?
दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकियों के साथ डीएसपी दविंदर सिंह (DSP Davinder Singh) को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दविंदर सिंह ने आतंकियों को सुरक्षित घाटी से बाहर पहुंचाने के लिए डील की थी. उन्होंने आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रखी थी. फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है.
Input : News18