बिहार ने मानव श्रृंखला के जरिये इतिहास रच डाला. सीएम नीतीश कुमार के गांधी मैदान पहुंचते ही कार्यक्रम शुरू हुआ. आला अधिकारीयों के साथ नीतीश कुमार ने कतार बनाकर मानव श्रृंखला का इतिहास रच डाला है. उनके साथ इस कतार में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, डीएम, एसपी समेत कई दिग्गज नेताओं ने साथ दिया.
#AD
#AD
इसके अलावा पटना में कई जगहों पर स्कूली बच्चों समेत बड़े- बुजुर्गों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि बिहार में विश्व की अब तक की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनी है. जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए पूरे बिहार में 16443 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनायीं गई है. रविवार को साढ़े 11 बजे से आधे घंटे तक पूरे राज्य में सवा चार करोड़ से अधिक लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए हैं.
Input : Live Cities