पटना : बिहार में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया.

DEMO PHOTO

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक 50072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अब इन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. अप्रैल-मई में मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पद के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्यभर में 495 सेंटर बनाए गए थे. इन सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई थी.

 

आयोग ने सोमवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया है. पद के मुकाबले करीब 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा.

Input : News4Nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.