बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. कई जिलों में मंगलवार की सुबह धूप तो निकली है, लेकिन हल्के बादल भी छाए हुए हैं. मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों और बुधवार को पटना सहित अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 जनवरी यानि मंगलवार से गुरुवार के बीच उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद आदि में बारिश की अधिक संभावना है. वहीं 29 को पूरे बिहार के लिए चेतावनी जारी की गई है.
विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के इलाके में बना हुआ है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ का असर भी बिहार पर पड़ेगा, जिससे बारिश होगी.
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक सूबे के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि इन तीनों में बारिश भी हो सकती है. पिछले दो दिनों से अच्छी धूप की वजह से तापमान में सुधार हुआ था जिसके बाद लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी. एक बार फिर से मौसम के बदलने की आशंका व्यक्त की गई है.
Input : Live Cities