पटना। राज्य के निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से प्रारंभ होगी। इसका नोटिफिकेशन राजभवन द्वारा नामित नोडल एजेंसी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) ने जारी कर दिया है। नामांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दो मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन और शुल्क की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
बीएडसीईटी के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन के निर्देश पर पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के माता वैष्णो देवी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार अपनाई जा रही है। परीक्षा की तिथि 29 मार्च निर्धारित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है।
बीएडसीईटी रिजल्ट के आधार पर ही राज्य के सभी रेगुलर, डिस्टेंस तथा शिक्षा शास्त्री कोर्स में नामांकन होगा। उक्त कोर्स में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in, www.lnmu.ac.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर विवरणिका, सिलेबस, अर्हता संबंधित निर्देश, ऑनलाइन आवेदन व शुल्क की प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अपलोड कर दी गई है।
आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी को 10 फीसद आरक्षण
राज्य नोडल एजेंसी ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट की मूलप्रति, लॉगइन आइडी, पासवर्ड आदि सुरक्षित रखने की सलाह दी है। आवेदन में अंगूठे का निशान अपलोड करना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, दिव्यांग, ईबीसी, ओबीसी तथा महिला अभ्यर्थी को 750 रुपये तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 500 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।
शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में आवेदन अस्वीकृत होगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को इस बार 10 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
120 अंकों की होगी परीक्षा
बीएडसीईटी-2020 का पैटर्न पिछले साल की तरह ही रहेगा। दो घंटे में अभ्यर्थियों को 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। जनरल इंग्लिश कंपोजिशन व ङ्क्षहदी से 15-15, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग और टीचिंग लर्निंग इंवायरनमेंट इन स्कूल से 25-25 तथा सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न होंगे। परीक्षा केंद्र पटना, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर और आरा में होंगे।
इस बार होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग
राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन ही संचालित की जाएगी। तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होगा। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।
प्रथम चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अप्रैल, सेकेंड राउंड के लिए 12 मई तथा तृतीय राउंड के लिए एक जून से रजिस्ट्रेशन होगा। स्पॉट राउंड के लिए 16 जून को रिक्त सीटों की सूची अपलोड होगी।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 मार्च
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि : 04 मार्च
शुल्क जमा की अंतिम तिथि : 05 मार्च
प्रवेशपत्र डाउनलोड की तिथि : 23 से 29 मार्च
आंसर-की अपलोड की तिथि : 31 मार्च
रिजल्ट का प्रकाशन : 15 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि : 20 जून
नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ : 01 जुलाई
Input : Dainik Jagran