बिहार में ‘कर्ज से डू’बे किसान ने आ’त्मह’त्या करने के प्रयास किया है. मा’मला करिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड के जौनिया गांव का है. जहां, कर्ज से परे’शान एक 74 वर्षीय किसान के आ’त्मह’त्या करने के प्रयास किया है. गं’भीर हा’लत में किसान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसान का नाम विजय कुमार मंडल है.
किसान विजय कुमार मंडल खेती के लिए ट्रेक्टर खरीदने के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्राणपुर शाखा से कर्ज लिया था. आर्थिक दिक्कतों के चलते वह लोन की रकम नहीं चुका पा रहा था.
1 जनवरी और 13 जनवरी को उसे बैंक से नोटिस मिला था. किसान को 4,16,497 रुपये ब्याज के साथ जमा करना था. इसी बोझ के कारण किसान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि बैंक का काम ही है कर्ज देना और लोन वसूल करना.
Input : Live Cities