पटना का मौसम साफ होने और डीजीसीए का अप्रुवल मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट ने विमानों के ऑपरेशन के लिए नई शिड्यूल जारी कर दी है और यह प्रभावी भी हो गई है। अब पटना से यात्री सीधे चंडीगढ़ और बागडोगरा जा सकेंगे। इंडिगो की यह नई फ्लाइट 5 मार्च से चंडीगढ़ से रवाना होकर पटना एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे आएगी और साढ़े आठ बजे बागडोगरा के लिए रवाना हो जाएगी। बागडोगरा से यही फ्लाइट रवाना होकर पटना एयरपोर्ट पर दिन में 11:35 में लैंड करेगी और 12:05 बजे चंडीगढ़ के लिए टेकऑफ करेगी। सबसे खास बात यह है कि पटना से चेन्नई के लिए एक भी सीधी उड़ान नहीं है। नए शिड्यूल में विमानों की तादाद 49 हो गई है जो पहले 42 थी। पहली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर गो एयर की है जो सुबह 7:20 बजे दिल्ली से पटना आएगी और बेंगलुरु को रवाना होगी।

Photo by Vivek

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.