राज्य के स्थापना दिवस (22 मार्च) पर हर साल मनाया जाने वाला बिहार दिवस आयोजन समारोह का इसबार मुख्य थीम ‘जल-जीवन-हरियाली’ होगा। इसी विषय पर के्द्रिरत करके आयोजन की तमाम गतिविधियां सरकार के सभी विभाग और सभी जिले आयोजन करेंगे। बिहार दिवस समारोह 22 से लेकर 24 मार्च तक तीन दिनों तक मनाया जाएगा।
गुरुवार को बिहार दिवस के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। उनके कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) को तीन दिवसीय समारोह का मुख्य नोडल का जिम्मा दिया गया। बैठक में माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल सिंह, बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह, विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा, जनशिक्षा निदेशक कुमार रामानुज, शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक विनोदानंद झा, बीईपी की विभा कुमारी समेत तमाम निदेशालयों के अफसर मौजूद रहे। बैठक के बाद बीईपी निदेशक संजय सिंह ने निर्णयों की जानकारी दी। आयोजन के लिए अगले दो-तीन दिनों में तमाम कमेटियों का गठन करने का निर्देश आर के महाजन ने अधिकारियों को दिया।
मुख्य समारोह गांधी मैदान में
बिहार दिवस समारोह का तीन दिवसीय आयोजन वैसे तो राज्यभर में मनाया जाएगा लेकिन मुख्य समारोह राजधानी पटना में होगा। प्रमुख समारोह स्थल गांधी मैदान होगा। शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। गांधी मैदान के मुख्य मंच पर देश के नामचीन गायकों की प्रस्तुतियां होंगी। हालांकि गांधी मैदान और एसके मेमोरियल के कार्यक्रमों के लिए जल्द ही कलाकारों से सम्पर्क कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। गांधी मैदान में मुख्यमंच के अलावा पूर्व की तरह कई और मंच तथा पैवेलियन होंगे। इनमें बीईपी पैवेलियन, जनशिक्षा पैवेलियन, मुक्ताकाश मंच और शिक्षा विभाग का मंच होगा। स्थानीय कलाकारों, नुक्कड़ नाटक मंडलियों को भी अवसर मिलेगा।
सभी विभागों की सहभागिता होगी
बिहार दिवस समारोह में इसके नोडल शिक्षा विभाग के अलावा सरकार के अन्य महकमों की भी सहभागिता होगी। पूरा गांधी मैदान हरे रंग के आवरण से ढंका होगा। जल्द ही मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में भी तैयारियों को लेकर बैठक होगी। कृषि, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, जीविका समेत अन्य महकमे पूर्ववत अपनी मौजूदगी रखेंगे।
Input : Hindustan