पटना। चो’री करने के न जाने कितने तरीके अपने सुने होंगे पर पटना के चो’रों की बात ही दूसरी है। कुछ दिन पहले चो’री के दौरान सिंगारदान के शीशे पर अश्लील संदेश लिखने के बाद अब सेल्फी चो’र सामने आया है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी के दानापुर में चो’री ने जहां स’नस’नी फैला दी वहीं गुरुवार को हुई चो’री की वा’रदात में सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही हो’श उड़ गए। फुटेज में वा’रदात को अं’जाम देने से पहले चो’र सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

तीन फ्लैट से पार कर दिए थे 20 लाख

गुरुवार को राजीवनगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित हरिहर अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में नकद सहित 20 लाख की संपत्ति चुराने दो चोर पहुंचे थे। दोनों चोरों ने पहले 208 नंबर फ्लैट का ताला तोड़ा। इसके पहले दोनों ने फ्लैट के सामने सेल्फी ली। इसके बाद एक चोर फ्लैट के अंदर दाखिल हुआ। दूसरा बाहर नजर रख रहा था।

सीसीटीवी से बेखबर चोर ने ये क्या कर डाला?

तीनों फ्लैट में एक ही चोर अंदर दाखिल हुआ था, लेकिन वे सीसीटीवी कैमरे से बेखबर थे। इस कारण इनकी पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई। दोनों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच है। दोनों गमछा से चेहरा ढंककर पहुंचे थे।

हॉस्पिटल के पास चोरों को घेर लिया था कुत्तों ने

शुक्रवार को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अपार्टमेंट से कुछ दूर पहले निजी अस्पताल है। रात करीब एक बजे दोनों चोर पीठ पर बैग लेकर पैदल अपार्टमेंट की तरफ जाते दिखे। यहां अस्पताल के पास पहुंचते ही उन्हें कुत्तों ने घेर लिया था। पांच मिनट तक जब कुत्ते नहीं हटे तो वे वापस चले गए। 50 मिनट बाद फिर दुबारा पहुंचकर ईंट और डंडे से कुत्तों को भगा दिया।एक चोर के हाथ में पिस्टल भी दिख रही : फुटेज में एक चोर के हाथ में पिस्टल भी दिख रही है। पुलिस अपार्टमेंट के तीन गार्ड, काम करने वाली सभी दाई और पांच दिन से वहां आने वाले सभी संदिग्धों पर नजर रख रही है।

दीघा में हुई चोरी से जुड़ रहा कनेक्शन

पुलिस की मानें तो एक माह पूर्व भी दीघा थाने के पास एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में चोरी हुई थी। चोरी के आरोपित नहीं पकड़े गए। फुटेज में वहां भी दो चोर दिखे, जिनके अपराधी की शैली मजिस्ट्रेट कॉलोनी में हुई चोरी से मिल रही है। पुलिस दोनों चोरी में एक ही गिरोह का हाथ मानकर जांच कर रही है।

फिर हुई चोरी, घर का ताला तोड़ उड़ाए 16 लाख

थाना क्षेत्र के इमलीतल में डीएफओ अनिल कुमार के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब छह लाख नकदी एवं 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली। घटना उस दौरान घटी जब गृहस्वामी परिवार के साथ श्रद्धकर्म में भाग लेने कटिहार गए थे। सूचना मिलते ही गृहस्वामी घर पहुंचे व पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था परिवार

वहां लगे सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध लोगों को घर के पास देखा गया है। थाना क्षेत्र के इमलीतल निवासी अनिल कुमार गोपालगंज में मत्स्य विभाग में डीएफओ के पद पर तैनात हैं। गृहस्वामी की पत्नी रत्नमाला ने बताया कि एक फरवरी को परिवार के साथ कटिहार में अपने रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में भाग लेने गए थे। गुरुवार को पड़ोसी ने घर के मुख्य द्वार का ताला टूटने की जानकारी दी। इसके बाद घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा पाया।

घर में पुत्री कृति रानी की शादी के लिए रखे करीब छह लाख रुपये एवं करीब 10 लाख का जेवरात चोर ले भागे। उन्होंने बताया कि पुत्री की शादी की बात चल रही है। उसी को लेकर करीब 6 लाख रुपये घर में रखे थे। बुधवार की देर रात सीसीटीवी में चार लोग घर के पास दिख रहे हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है। चोर इन दिनों हाई प्रोफाइल घरों को ही निशाना बना रहे हैं। उनके निशाने पर डॉक्टर इंजीनियर के अलावा वकील व शिक्षकों के घर हैं।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.