कटिहार : भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने कटिहार में कहा है कि राजद्रो’ह के आ’रोप ‘प्रसाद की तरह नि:शुल्क’ बांटे जा रहे हैं. हालांकि, आ’तंकवा/दियों के साथ गिर/फ्तार एक पुलिस अधिकारी पर अब तक देशद्रो/ह का आ/रोप नहीं लगाया गया है.
मालूम हो कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह का जिक्र कर रहे थे. कन्हैया पर भी चार साल पहले पहले राजद्रोह का आरोप लगा था. उन्होंने सीएए-एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ राज्यव्यापी ‘जन गण मन’ यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”राजद्रोह के आरोप प्रसाद की तरह नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं. कर्नाटक में महज एक नाटक के आधार पर स्कूली बच्चों को नामजद किया गया है. यह तब है, जब एक पुलिस अधिकारी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया, जिस पर अब तक यह आरोप नहीं लगाया गया है.”
Input : Prabhat Khabra