पटना : परिवहन विभाग मार्च में 35 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारेगी. इन बसों में लोग कम कीमत में अधिक दूरी तक कर पायेंगे. बसें इको फ्रेंडली होंगी और पर्यावरण के अनुकूल रहेंगी. विभाग में इसकी खरीद की प्रक्रियाएं पूरी हो गयी है. इन बसों को पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया की सड़कों पर चलाया जायेगा. 35 में 20 बसें पटना में चलेंगी. बस में 35 लोग एक साथ बैठ पायेंगे. विभाग इलेक्ट्रिक कार, बाइक और साइकिल को भी बढ़ावा देगा. इसके लिए परिवहन विभाग मेला भी आयोजित करेगा, जिसमें यह दिखाया जायेगा कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण पर किस तरह से अंकुश लग सकेगा.

DEMO PIC

परिवहन विभाग 25 से अधिक बसों को सीएनजी में कनवर्ट करने पर काम कर रहा है. इसके लिए कुछ माह पूर्व परिवहन अधिकारियों की एक टीम दिल्ली भेजी गयी थी. जहां कुछ बसों को सीएनजी में बदला गया है. मार्च तक बसों को सीएनजी में कनवर्ट करने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

इलेक्ट्रिक कार पर होगा हरे रंग का नंबर प्लेट

इलेक्ट्रिक कार की खरीद अन्य विभागों में भी की जायेगी. सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग के नंबर प्लेट होंगे, जो पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक माना जायेगा. साथ ही, इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट रोड टैक्स में विभाग देगा.

राज्य भर में लगेगा चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक कारों के लिए पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर के महत्वपूर्ण इलाकों में चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. यहां निर्धारित शुल्क देकर वाहन चार्ज किया जा सकेगा.

Input : Prabhat Khabar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.