केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षाओं में पटना जोन से 3 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए जोन में 372 केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर अन्य सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी.

पटना जोन से 10वीं की परीक्षा में 2 लाख 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें बिहार से एक लाख 40 हजार परीक्षार्थी हैं. जबकि 12वीं में कुल 95 हजार परीक्षार्थी हैं इनमें बिहार से 55 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार में परीक्षा के लिए 272 केंद्र बनाए गए हैं, इसके अलावा झारखंड में 100 परीक्षा केंद्र हैं.

CBSE बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर नए नियमों की जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों को दी है और उसी के मुताबिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दे दिए हैं. नए नियमों के तहत परीक्षार्थियों के हाथ घड़ी पहनने पर पाबंदी रहेगी. अभी तक ये पाबंदी केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में होती थी. लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में भी ये लागू होगी. इसके अलावा परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक सेंटर में प्रवेश मिलेगा. वहीं परीक्षार्थी इस बार पारदर्शी मोजे पहनकर जा सकेंगे. केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर ही परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा.

परीक्षार्थियों के लिए सीबीएसई ने कई तरह की सुविधाएं दी हैं. परीक्षा केंद्र खोजने में दिक्कत होने पर एग्जाम सेंटर लोकेटर एप भी लांच किया गया है. परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्हें ड्रेस में आना है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर प्रतिबंध है.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD