बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य योजना से चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मुजफ्फरपुर शहर के प्राचीन पोखर साहू पोखर के जीर्णोद्धार कार्य एवं मेहंदी हसन चौक पर चल रहे सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण मंत्री के द्वारा किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित बुडको के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निविदा किए गए कार्यों को समय सीमा के अंदर संपन्न करवाएं। सड़क पर लगे अनावश्यक लगे टेलीफोन पोल को हटवाना सुनिश्चित करें। यत्र-तत्र लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही नवनिर्मित सड़क के दोनों तरफ पेभर ब्लॉक लगाया जाए ताकि भविष्य में अंडरग्राउंड पाइपलाइन या किसी भी तरह के डक्ट को ले जाने के क्रम में सड़क को काटना ना पड़े।
मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मंत्री श्री शर्मा “जनता दरबार” के माध्यम से लोगों की समस्या से सीधे रूबरू होने उनके वार्ड में पहुंचने वाले हैं। जिस क्रम में आगामी 22 फरवरी को स्थानीय राजनारायण सिंह महाविद्यालय, अखाड़ाघाट बांध रोड में वार्ड नंबर 15, 16, 17 एवं 18 के जनता से रूबरू होने वाले हैं । सारे प्रशासनिक अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह “जनता दरबार” कार्यक्रम विभिन्न वार्डों में प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा। जनता अपनी मूलभूत समस्याओं का निराकरण इस कार्यक्रम के माध्यम से करवा सकती हैं।