आइटीसी समूह बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना को ले 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आइटीसी अपनी इकाई मुजफ्फरपुर जिला स्थित मोतीपुर में स्थापित करेगी। उद्योग मंत्री श्याम रजक व आइटीसी समूह के प्रमुख चितरंजन धर के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी।

 

1200 करोड़ रुपये की लागत से लगेगी इकाई, उद्योग मंत्री श्याम रजक व आइटीसी समूह के प्रमुख चितरंजन धर के बीच बनी सहमति

 

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि आइटीसी समूह के प्रमुख ने बताया है कि इस सिलसिले में उनकी तकनीकी टीम तीन से सात मार्च के बीच आवंटित भूमि के सर्वे व स्थल निरीक्षण को पहुंचेगी। मोतीपुर में बियाडा की जमीन पर अप्रैल में भूमि पूजन करेगी आइटीसी।उद्योग मंत्री ने कहा कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में स्थिति बेहतर होने के बाद उद्यमी बिहार में निवेश को आकर्षित हो रहे हैं। निवेश को प्रोत्साहित किए जाने को ले मुंबई, पूणो, सूरत एवं अहमदाबाद में रोड शो का आयोजन किया गया। निवेशकों को यह बताया गया कि बिहार में किस तरह से बिजली व अन्य सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हैं।उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में ऑनलाइन सिस्टम से राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद द्वारा निवेश को मंजूरी दी जा रही है। औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के अनुरूप सभी स्थापित इकाईयों को सुविधा दी जा रही है। वरुण बेवरेज लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, श्री सीमेंट, श्याम मेटल व प्रिंस पाइप ने 4800 करोड़ रुपए के निवेश के लिए इवेंस्टमेंट कमिटमेंट फार्म पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर बियाडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.