राज्य योजना से शहरी क्षेत्र में हा़े रहे सड़क व नाला निर्माण के साथ ही चल रहे अन्य विकास कार्याे के गुणवत्ता की स्थानीय जनता भी निगरानी करें। इसके साथ ही बुडकाे के कार्यपालक अभियंता यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन सड़कों के साथ ही नाले की ऊंचाई सामान रहे। यह बातें शनिवार काे नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य योजना से चल रहे विकास कार्याे का रामदयालु पथ तथा सतपुरा में निरीक्षण करते हुए मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कही। मंत्री सुरेश कुमार शर्मा शहर के जेनिथ पेट्रोल पंप के निकट रामदयालु पथ एवं सतपुरा में चल रहे सड़क निर्माण कार्याें का औचक निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बुडकाे के कार्यपालक अभियंता को सड़क एवं नाला की गुणवत्तायुक्त निर्माण और समान लेवल का विशेष ध्यान रखने काे कहा। नाले का जुड़ाव उस क्षेत्र के मुख्य नाले से सुनिश्चित करने काे कहा। नाले का जुड़ाव उस क्षेत्र के प्रत्येक घर से करने का निर्देश दिया। उन्होंने निविदा हुए कार्यों को तय समय में पूरा कराने और नवनिर्मित सड़क के दोनों तरफ भविष्य में अंडरग्राउंड पाइपलाइन या किसी भी तरह की वायरिंग के लिए सड़क काटे बिना काम हाेने की व्यवस्था का भी निर्देश दिया।
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me. More by Santosh Chaudhary