पटियाला हाउस को’र्ट ने नि’र्भया के सभी दो/षियों का नया डे/थ वॉ/रंट जारी कर दिया है. नए डे/थ वॉ/रंट के मुताबिक चारों दो/षियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फां/सी दी जाएगी. को’र्ट ने यह फैसला निर्भया के माता-पिता की उस या’चिका पर सुनाया है, जिसमें उन्होंने चारों दो/षियों का नया डे/थ वॉ/रंट जारी करने की मांग की थी.

‘उम्मीद है 3 मार्च का फाइनल डेथ वॉरंट हो’

कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि 3 मार्च का यह डेथ वॉरंट फाइनल ही हो, मुझे खुशी इसलिए नहीं है कि यह तीसरा डेथ वॉरंट है. फिर भी हमें खुशी है कि हम इतना संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उल्टा हम इतना इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सभी लीगल रेमेडीज पूरी हो.

निर्भया की मां ने कहा कि मुझे आज के फैसले से बहुत संतुष्टि है. कई बार ऐसा होता है कि इंसान टूट जाता है लेकिन हम लड़ते ही आ रहे हैं.

जेल में भूख हड़ताल पर है दोषी विनय

सुनवाई के दौरान दोषी विनय के वकील एपी सिंह ने कोर्ट से कहा कि विनय की मानसिक स्थिति खराब होती जा रही है. दोषी विनय 11 फरवरी शाम 7 बजे से भूख हड़ताल पर है. कोर्ट चाहे तो जेल से रिपोर्ट मंगा सकता है. सिंह ने कहा कि अब हम अक्षय की दया याचिका फाइल कर रहे हैं. अक्षय की दया याचिका कंप्लीट नहीं थी. अब हम पूरे कागजात के साथ अक्षय की दया याचिका दायर करना चाहते हैं.

पहले भी दो बार जारी हुआ डेथ वॉरंट

पटियाला हाउस कोर्ट ने इससे पहले 7 जनवरी को ब्‍लैक वॉरंट जारी किया था, जिसके हिसाब से 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में सभी चार दोषियों को फांसी देने दी जानी थी, लेकिन एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित रहने की वजह से उन्हें फांसी नहीं दी जा सकी. बाद में ट्रायल कोर्ट ने 17 जनवरी को दोषियों की फांसी की तारीख 1 फरवरी तय की, लेकिन 31 जनवरी को कोर्ट ने इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.