देर रात आनेवाली ट्रेनाें के यात्रियाें काे जंक्शन से उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने में GRP मदद करेगी। इसके लिए यात्री काे थानेदार अथवा हेल्पलाइन नंबर पर फाेन करना है। GRP का कहना है कि यदि किसी यात्री काे गंतव्य तक जाने में मदद चाहिए ताे वे GRP थानेदार अथवा हेल्पलाइन नंबर पर फाेन करें, जवान उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाएंगे। फिलहाल ये व्यवस्था हाेली की छुट्टी में घर आनेवाले  यात्रियाें के लिए की गई है। बताया गया कि यात्रियाें से किसी तरह की अप्रिय घटना राेकने के लिए रेलवे, रेल पुलिस व RPF संयुक्त अभियान चलाएगा। यह निर्णय मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंगलवार को रेल डीएसपी स्मिता सुमन के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया। बताया गया कि काेई असामाजिक तत्व दिखे ताे फाैरन GRP थानेदार के नंबर 9431822707 अथवा हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करें। बैठक के बाद जंक्शन पर यात्रियाें काे नशाखुरानी गिराेह से बचने के लिए भी जागरूक किया गया।

Muzaffarpur Junction

वेंडर और वाहन चालकाें से सुरक्षा में सहयाेगी बनने का किया गया आग्रह 

शांति समिति की बैठक में जंक्शन के वेंडर, स्टैंड संचालक व वाहन संघ के लाेग भी शामिल थे। रेल पुलिस ने आग्रह किया कि रेल कर्मचारियाें, वेंडर, वाहन-ऑटो चालक समेत जाे भी व्यक्ति जंक्शन पर ज्यादा वक्त देेते हाें, वे यात्रियाें की सुरक्षा में सहयाेगी बनें। किसी तरह की आशंका पर फाैरन GRP – RPF  काे फाेन करें। अपराधियाें काे पकड़वाने में मदद करने पर गाेपनीयता बरतने के साथ इनाम भी दिया जाएगा। बैठक में वाहन संघ के लोगों ने कहा कि जंक्शन पर बाहर से गाड़ी आकर यात्रियों को बैठा ले जाती है। इस पर डीएसपी बाेले- ऐसे  वाहनाें के नंबर नोट किए जाएं। यदि किसी निजी वाहन काे जंक्शन परिसर में यात्री बैठाते हुए देखा गया ताे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। माैके पर जीआरपी थानेदार नंदकिशोर सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, एसआई कृष्णा पासवान, जीआरपी के एसआई कृष्णा प्रसाद सिंह, पार्किंग स्टैंड संचालक रंजीत राणा समेत सैकड़ों वेंडर आदि माैजूद थे।

इनपुट : दैनिक भास्कर

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.