पीएम नरेंद्र मोदी के लिट्टी चोखा खाने के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. इस पर तेज प्रताप यादव ने बोला कि कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा.

Image result for modi litti

तेज प्रताप ने लिट्टी के बहाने साधा निशाना

तेज प्रताप ने इस बहाने की पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बिहार को लेकर कई घोषणा की थी, लेकिन वह बिहार को नहीं मिला. इसको लेकर ही तेज प्रताप बिहार ने भुली राउर धोखा की चर्चा कर रहे हैं.

हुनर मेला में पीएम मोदी ने खाया लिट्टी चोखा

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडिया गेट लॉन में आयोजित हुनर हाट देखने पहुंचे थे. पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद कारीगर और आम लोगों का चेहरा खिल उठा.यही नहीं बिहारी व्यंजन स्टाल पर जाकर पीएम मोदी ने लिट्टी चोखा खाया और इसके स्वाद के बारे में लोगों को बताया. पीएम मोदी ने लिट्टी खाने से पहले इसके बारे में बनाने वाले से बातचीत की और उसके बाद पत्तल में लिट्टी, चोखा, चटनी और हरी मिर्च के साथ बिहार के इस व्यंजन का आनंद लिया. खुद पीएम मोदी ने इसका फोटो शेयर किया और लिखा कि चाय के साथ भोजन में स्वादिष्ट लिट्टी चोखा था. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया में ट्रेड करने लगा है.

Input : First Bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.