उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की हरदी पहाड़ी में 3350 टन सोना होने की खबर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने शनिवार को खारिज कर दिया है. GSI ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में करीब 3350 टन सोना मिलने की खबरें मीडिया में आ रही हैं, लेकिन ये सच नही है. वहां सिर्फ 160 किलोग्राम सोना ही है. GSI ने बाकायदा प्रेस रिलीज करके यह जानकारी दी है.

Image result for sonbhadra gold

GSI के निदेशक डॉ. जीएस तिवारी की माने तो सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता. सोनभद्र में 52806. 25 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना होने की. सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3.03 ग्राम ही सोना निकलेगा. इस हिसाब से पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा.

सोनभद्र में सोने की तलाश अभी जारी है. जीएसआई का सर्वे अभी चल रहा है. वहां पर और सोना मिलने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी जो अयस्क मिला है, उससे 160 किलो ही सोना निकलेगा. GSI के निदेशक के मुताबिक जीएसआई द्वारा इस अन्वेषण की यूएनएफसी मानक की जी-3 स्तर की रिपोर्ट भूतत्व खनिक कर्म निदेशालय को भेजी गई है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ की उक्त अन्वेषण रिपोर्ट के संबंध में नीलामी संबंधी कार्यवाही के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ से गठित टीम द्वारा अन्वेषण किए गए क्षेत्र की भूमि से संबंधित रिपोर्ट निदेशालय को प्राप्त हुई है.

Image result for sonbhadra gold

जीएसआई के निदेशक ने का दावा है कि इस संबंध में सोनभद्र के जिलाधिकारी से भूमि संबंधी रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है, उसके बाद क्षेत्र को भूराजस्व मानचित्र पर अंकित कर खनन के लिए उपयुक्त क्षेत्र की आवश्यक औपचारिकता पूरी करते हुए नीलामी की कार्यवाही की जाएगी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *