प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। जिसका असर भी देश में देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं।
बिहार में महागठबंधन की ओर से समर्थन दिया गया है। महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, और पप्पू यादव की जन अधिक्कार पार्टी बंद का समर्थन कर रहीं हैं। छत्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) सहित कई छात्र संगठनों और कार्यकर्ताओं ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है।
मुजफ्फरपुर के एनएच 28 को गोबरसही में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया.भारत बंद के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. वही दूसरी तरफ भगवानपुर में रेवा रोड में यादव नगर के पास बंद समर्थकों ने सड़को पर आगजनी कर आवागमन को बाधित किया.आने जाने वाले लोगो को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. ऐसे जिले में कई जगह बंद का अभी आंशिक असर देखने को मिल रहा है.बता दे कि भारत बंद को लेकर पुलिस भी अलर्ट है.पूरे ज़िले में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.