आगरा: ताजमहल की खूबसूरती से अभिभूत अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दीदार करने के साथ ही विजिटर बुक पर लिखा कि ताजमहल ने प्रेरणा दी. चकित किया. ताजमहल भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्‍कृति का साक्षी है. यह अमिट दस्‍तावेज है. यह भारत की महान संस्‍कृति का साक्षी है. शुक्रिया भारत. इसके साथ ही ट्रंप परिवार ने खूबसूरत ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान गाइड नितिन सिंह ने ट्रंप दंपति को प्यार के प्रतीक ताजमहल का भ्रमण भी कराया. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्नी मेलानिया के अलावा बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर कलाकारों के प्रदर्शन का अवलोकन किया.

राष्ट्रपति ट्रंप के आगरा पहुंचने पर 13 किलोमीटर लंबे रास्ते पर लगभग 25 हजार स्कूली छात्रों जगह-जगह उनका स्वागत किया. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के 25,000 से अधिक छात्र यहां राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए थे.

हिंदी भाषा में एक और ट्वीट
इससे पहले आगरा पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से हिंदी में एक और ट्वीट किया गया. ट्रंप ने लिखा, ”अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएंगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएंगे… और यह तो शुरुआत ही है.”

Image

इससे पहले, सोमवार सुबह राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में विदेशी मेहमान ने भारतीय लोगों को संबोधित किया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *