मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को शहर में सात घंटे बिजली गुल रहेगी। चंदवारा पीएसएस में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति नहीं होगी। इससे सोडा गोदाम, लकड़ीढाही, बनारस बैंक चौक, पुरानी बाजार, नई बाजार, काली कोठी, मालीघाट, बीएमसी, बावनबीघा, मोहर सहनी टोला, जेल चौक, नवाब रोड, महाराजी पोखर, अमर सिनेमा रोड, रामबाग, पक्की सराय, चतुर्भुज स्थान की बिजली गुल रहेगी। मिस्कॉट पीएसएस से जुड़े जिला स्कूल, क्लब रोड, मदनानी गली, बड़ी ईदगाह, एमआईटी पीएसएस से जुड़े संगम चौक, पवरिया टोला, नूनफर, सोडा गोदाम चौक, संजय सिनेमा रोड, कृष्णा टोली, मोतीझील फीडर और माड़ीपुर पीएसएस से जुड़े चित्रगुप्तपुरी, मदरसा चौक, हमजा कॉलोनी, आजाद कॉलोनी, जैतपुर कॉलोनी, बटलर रोड, चक्कर चौक, माड़ीपुर मेन रोड में भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।
Input : Live Hindustan